
शक्करगढ़
कस्बे में शनिवार को हनुमान जयंती धूम धाम से मनाई गई ग्रामीणों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया दोपहर बाद पलसा का बालजी से भव्य जुलूस शुरू हुआ जो मेन बस स्टेंड , मुख्य बाजार ,बड़ा मंदिर ,रामदेव जी मंदिर रैगर मोहल्ला होते हुए साथ यात्रा माली मोहल्ला गोपाल जी मंदिर होते हुए पुनः पलसा का बालाजी पहुंची गाजे बाजे से केकड़ी की अखाड़ा टीम ने करतब दिखाते व नाचते झूमते हुए यात्रा में शामिल रहे इसके बाद बालाजी की महाआरती हुई हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। आम सभा व स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री धीरज गुर्जर रहे विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र सिंह , बाबूलाल खटीक ,अनिल उपाध्याय , थे नवयुवक मंडल के समस्त पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का तिलक लगाकर, माला पहना कर स्वागत किया इस दौरान उप सरपंच देवीलाल माली चंद्र प्रकाश वैष्णव , ओम जी श्रोती ,भंवर पाराशर ,भगवान मंडोवरा , महावीर वैष्णव ,दिनेश जांगिड़ ,धनराज पांचाल , चेतन पांचाल महावीर सेन ,रामधन चौधरी सहित सेकडो ग्राम वासी मोजूद रहे