चावंडिया में आज निकलेगा चारभुजा जी का बेवाण
By : राजकुमार माली
Update: 2024-05-05 17:32 GMT

भीलवाड़ा। जिले के चावड़िया ग्राम में चारभुजा जी का फूलडोल महोत्सव 6 मई को मनाया जाएगा शाम 5:15 बजे बजे का विमान नगर भ्रमण के लिए निकलेगा इस मौके पर चारभुजा जी को 56 भोग लगाया जाएगा जबकि भजन संध्या का आयोजन भी रखा गया है।