अग्निवीर का किया स्वागत एवं सम्मान
सवाईपुर (सांवर वैष्णव) कोटड़ी कस्बे से सेना की अग्निवीर योजना में चयनित सैनिक कन्हैया लाल माली पिता रामेश्वर लाल माली के प्रशिक्षण के बाद पहली बार अपने गांव श्री चारभुजा नाथ की धार्मिक नगरी कोटड़ी में आने पर जगह-जगह ग्रामवासियों द्वारा एवं कस्बे में संचालित टैलेंट कंप्यूटर सेंटर एंड लाइब्रेरी के निदेशक सत्यनारायण तेली की अगुवाई में स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया, स्वागत सम्मान के दौरान चयनित अग्निवीर कन्हैया लाल माली को साफा एवं माला पहनाकर मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया, कन्हैया लाल माली ने लाइब्रेरी के अन्य छात्रों को भी प्रेरित करते हुए कड़ी मेहनत से पढ़ाई में मन लगाकर अध्ययन करने के बारे में बताया, कार्यक्रम में शंकर लाल जाट, रघुराज सिंह भैरु लाल रेगर एवं लाइब्रेरी के समस्त विद्यार्थी उपस्थित हुए।