बीडीओ ने किया नरेगा कार्य का निरिक्षण
कोटड़ी। विकास अधिकारी रामबिलास मीणा ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी के आदेशानुसार जहाजपुर की सरसिया ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। मीणा ने बताया की पंचायत समिति निरीक्षण में ग्रेवल सड़क पर 70 मजदूरों की मस्टर रोल जारी होना पाया गया। मौके पर मैट सीता देवी द्वारा 34 श्रमिकों की उपस्थिति पाई गई। जो जांच के दौरान सही मिली ।उपस्थित मेट को कार्य स्थल पर आवश्यक सुविधाएं यथा छाया, पानी, मेडिकल किट की व्यवस्था रखने के साथ कार्य एस्टीमेट के अनुसार श्रमिकों से करवाने एवं पूरा काम पूरा दाम दिलाने एवं ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ तकनीक सहायक, कनिष्ठ सहायक द्वारा समय-समय पर निरीक्षण करने एवं मस्टरोल के पीछे के भाग की पूर्ति करने को कहा गया श्रमिकों को कार्यस्थल पर जॉब कार्ड उपलब्ध कराने को कहा गया। विकास अधिकारी मीणा ने कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर श्रमिकों से टास्क व ग्रेवल रोड पर रोलर से कुटाई के लिए निर्देश दिए साथ ही श्रमिकों को जॉब कार्ड साथ रखने की हिदायत दी। इस मौके पर कनिष्ठ सहायक परमेश्वर मीना भी मौजूद थे।