अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुपस्थिति का कारण अब बोर्ड पर लिख कर जाना होगा
कोटडी बीएचनएन ।कोटडी में विकास अधिकारी रामबिलास मीणा ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली जिसमे कुल 17 बिंदुओं पर चर्चा की गई । बैठक में विकास अधिकारी मीणा ने सुशासन मुहिम के तहत सभी कर्मचारियों को ग्राम पंचायत में निश्चित एवं निर्धारित समय पर अपनी उपस्थिति देकर ग्रामीणों की दैनिक आधार पर जनसुनवाई करने के निर्देश दिए । साथ ही अनुपस्थित और फील्ड विजिट के समय नोटिस बोर्ड पर कारण लिखकर जायेंगे।
इसके बाद विकास अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत मैजिक, नाडेफ़, सोखता गद्दा, आरआरसी सेंटर के निर्माण हेतु, प्रधानमंत्री आवास के सभी अपूर्ण आवासों को जल्दी पूर्ण करने,जनाधार, जन्म मृत्यु, पेंडेंसी का निस्तारण, एमपी एमएलए कार्यों की यूसी सीसी जमा करने, हरयालों राजस्थान के तहत पौधरोपण, जियोटागिंग, पंचायत पुरुस्कार हेतु डाटा फीडिंग, ऑडिट हेतु रिकॉर्ड संधारण एवं अनुपालन, शास्ति वसूली, संपर्क पोर्टल, जनसुनवाई, cmo प्रकरण, लंबित जनसुनवाई, एवं अन्य योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई
सभी ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक को आदेशित किया गया की कोई भी बिना सक्षम अनुमति के अनुपस्थित नही होगा साथ में सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा दैनिक आधार पर की जायेगी, अपेक्षित प्रगति नहीं आने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी