कैबिन में लगी आग, कम्प्यूटर और अन्य उपकरण जल कर राख, 5 लाख का नुकसान
By : भीलवाड़ा हलचल
Update: 2024-05-07 06:18 GMT

भीलवाड़ा । कोटड़ी जिले के उपखंड कार्यालय के पास एक केबिन में आग लग जाने से लाखों रुपए के स्टाम्प पेपर, कम्प्यूटर व अन्य उपकरण जलकर राख हो गये। बताया गया है कि कोटड़ी उपखंड कार्यालय के बाहर मंगलवार तड़के उज्जवल जैन की केबिन में आग लग गई और देखते ही देखते केबिन पूरी तरह से जलकर राख हो गई। केबिन में करीब पांच लाख रुपए के स्टाम्प, कम्प्यूटर व अन्य सामान रखा हुआ था जो जलकर राख हो गया। आग पर काफी प्रयास के बाद आधे पौन घंटे में काबू पाया जा सका। इस केबिन में आग लपटों से पास ही एक अन्य केबिन में भी नुकसान हुआ है। अन्य केबिनें भी आग की चपेट में आने की आशंका के चलते उन लोगों ने अपनी केबिनों से सामान निकालकर अलग रख लिया।