कोटड़ी क्षेत्र में शुक्रवार को बंद रहेगी बिजली
By : नरेश ओझा
Update: 2024-06-27 12:56 GMT
कोटड़ी। 132 KV GSS कोटड़ी पर अतिआवश्यक रखरखाव होने के कारण शुक्रवार सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियन्ता (पवस) अविविनिलि कोटडी ने बताया की 33 KV सवाईपुर, कोटड़ी, PHED, किशनगढ़ से संबंधित 33/11 KV सभी GSS पर विधुत आपुर्ति बाधित रहेगी।