लगाया छप्पन भोग, आज रात बांटेंगे कोटड़ी चारभुजा मंदिर में प्रसाद , 80 हजार थैलियों की जा रही हे पैकिंग

Update: 2024-09-13 02:59 GMT



कोटड़ी(हलचल) | राधा अष्टमी पर बुधवार को कोटड़ी चारभुजा को छप्पनभोग लगाया। इसमें 75 तरह की मिठाई, 22 तरह की नमकीन, 15 प्रकार के फ्रूट शामिल थे। कुल 851 किलो शक्कर, 350 किलो मैदा, 135 किलो बेसन, 28 पीपा देसी घी व एक पीपा तेल का भोग प्रसादी बनाने में लगा। जलझूलनी एकादशी पर यह प्रसाद वितरित किया जाएगा। करीब

80 हजार भक्तों को बांटने के हिसाब से प्लास्टिक की थैलियों में प्रसाद की पैकिंग की जा रही है। प्रसाद का वितरण जलझूलनी एकादशी से एक दिन पहले 13 सितंबर की रात 2:15 बजे से शुरू होगा। मंदिर परिसर में ही करीब 6 घंटे तक प्रसाद वितरण चलेगा। करीब 40 कार्यकर्ताओं की टीम प्रसाद की पैकिंग करने में जुटी हैं।

दूसरी और आज से पदयात्रा का पहुंचना शुरू हो जाएगा और पूरी रात कोटडी पहुंचने वाले सभी मार्गों पर रहेगी इसे लेकर भीलवाड़ा की ओर से कोटडी जाने वाले मार्ग को एक तरफा किया जाएगा, वही जगह जगह लंगर लगेंगे, डीजे, ढोल पर नाचते श्रद्वालु समूह में कोटड़ी पहुचेगे।

Similar News