जलझूलनी एकादशी के अवसर पर कोटड़ी में मेले का आयोजन

Update: 2024-09-13 07:11 GMT

भीलवाड़ा। जिले के कोटडी कस्बे में स्थित भगवान श्री चारभुजा नाथ का जलझूलनी पर विशाल मेले का आयोजन होता है । जहां इस बार शनिवार को जलझूलनी एकादशी होने के कारण विशाल मेले का आयोजन हो रहा है। जिसमें देश और प्रदेश से काफी संख्या में श्रद्धालु भगवान श्री चारभुजा नाथ के दर्शन कर उनकी निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल होते हैं। शोभायात्रा में बेवाण में भगवान श्री चारभुजा नाथ की मूर्ति विराजमान होती हैं। जहां भक्तगण भगवान पर अबीर और गुलाल उड़ाकर भगवान श्री चारभुजा नाथ के दर्शन करते हैं और परिवार में सुख शांति व समृद्धि की कामना करते है।

मेले के दौरान आज तेजा दशमी पर विशाल भजन संध्या होगी । शनिवार 14 सितम्बर को जलझूलनी एकादशी पर प्रात: पूजा, अभिषेक, आरती, प्रसाद वितरण व दोपहर तीन बजे के लगभग कोटड़ी़ श्याम की विशाल शोभायात्रा शुरू होगी, 15 सितम्बर कोटड़ी़ श्याम अपने निज धाम पर आगमन एवं पुन: विराजमान दर्शन होंगे । भजन संध्या में राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं। मेले को लेकर पुलिस एवं प्रशासन ने इस मेले के आयोजन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं।

Similar News