लाडपुरा में हरिबोल प्रभात फेरियों का महासंगम 17 मार्च को

By :  vijay
Update: 2025-03-16 17:29 GMT

लाडपुरा( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा में 17 मार्च 2025 सोमवार को लाडपुरा गांव में हरि बोल प्रभात फेरियों का महासंगम होगा। गांव में जगह-जगह प्रभात फेरियों के स्वागत और अभिनंदन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। ग्रामीणों की आस्था और सेवा-भाव से हरि बोल प्रभात फेरियां क्षेत्र में धर्म प्रचार और सांस्कृतिक उत्थान का माध्यम बन गई हैं। हरिबोल प्रभात फेरी कमेटी के प्रभारी वर्धा धाकड़ ने बताया कि लाडपुरा कस्बे में छठवीं बार 17 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले हरिबोल प्रभात फेरी का महासंगम का आयोजन समाजसेवी दिलकश लाल जांगिड़ बगड़ावत, भैरू लाल जांगिड़ के द्वारा रखा गया है। हरिबोल प्रभात फेरी सोमवार को प्रातः 8.30 बजे कस्बे स्थित चारभुजा मन्दिर सराय से प्रारंभ होकर जिसमें दोनों चारभुजा नाथ मंदिर का बैवाण सजा कर चारभुजा मन्दिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से भ्रमण कराते दोपहर 3 बजे मंदिर परिसर पहुंचेगी

Similar News