राष्ट्रीय समृद्ध खटीक समाज के बैनर तले तहसील इकाई शाहपुरा की बैठक संपन्न

By :  vijay
Update: 2025-04-01 06:18 GMT
राष्ट्रीय समृद्ध खटीक समाज के बैनर तले तहसील इकाई शाहपुरा की बैठक संपन्न
  • whatsapp icon

शाहपुरा-राष्ट्रीय समृद्ध खटीक सेवा संस्थान संगठन के बैनर तले तहसील इकाई शाहपुरा इस बैठक में प्रदेश सचिव छगनलाल खींची ने भीलवाड़ा में होने वाली सपरिवार अंबेडकर विचार गोष्ठी में परिवार सहित आने का आह्वान किया। प्रदेश अध्यक्ष सीताराम खींची ने संगठन की रूपरेखा एवं शाहपुरा में खटीक समाज का संस्कार केंद्र खोलने का भी आग्रह किया। इस बैठक में प्रदेश संरक्षक ताराचंद चंदेल प्रदेश संरक्षक राजमल खींची प्रदेश संरक्षक कालू लाल सोलंकी प्रदेश अध्यक्ष सीताराम खींची प्रदेश सचिव छगनलाल खींची की उपस्थिति में शाहपुरा जिला अध्यक्ष मूलचंद खोईवाल शाहपुरा तहसील अध्यक्ष त्रिलोक खींची शाहपुरा महानगर अध्यक्ष रमेश चंद्र टेपण के दायित्वों की घोषणा की गई। साथ जल्दी से जल्दी उनकी संपूर्ण कार्यकारणी बनाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में राजेश सोलंकी, श्यामलाल खींची, गजराज सोलंकी, नरेश सोलंकी, राजू सोलंकी, घनश्याम चावला, राहुल सोलंकी, कमल चंदेल, राधेश्याम टॉक, भेरूलाल फौजी, आदि समाज के प्रबुद्ध जन भी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News