जिला समाप्त करने के विरोध में क्रमिक अनशन धरने पर बैठे फिटनेस क्लब शाहपुरा के सदस्य

By :  vijay
Update: 2025-04-02 08:59 GMT
जिला समाप्त करने के विरोध में क्रमिक अनशन धरने पर बैठे फिटनेस क्लब शाहपुरा के सदस्य
  • whatsapp icon

 शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर फिटनेस क्लब शाहपुरा के सदस्य शांतिपूर्ण तरीके से नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध में प्रदर्शन किया और शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग का ज्ञापन राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को दिया । फिटनेस क्लब शाहपुरा के सदस्य सुरेश चंद्र मुंदडा , के. के. मुंडेतिया, रामकिशन कुमावत, ओमप्रकाश लक्षकार ,राधेश्याम खटीक, गुलाबचंद पोरवाल शांतिलाल घूसर ,महावीर प्रसाद सोनी ,रमेश कुमार कोली ,मदनलाल कुमावत ,भेरूलाल तेली ,रमेश चंद्र शर्मा ,धनेंद्र सिंह ,श्यामलाल गुर्जर मेवालाल रेगर ,मुमताज खान और महिला सदस्यों में दीपिका मतलानी, ललिता खटीक, प्रेम पोरवाल सहित कई सदस्य क्रमिक अनशन धरने बैठे जिनका संघर्ष समिति की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जिला बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक राम प्रसाद जाट महासचिव कमलेश मुंडेतिया सहित फिटनेस क्लब के सुरेश चंद्र मुंदडा , दीपिका मतलानी , शांतिलाल घूसर एवं संघर्ष समिति के सदस्यो ने संबोधित किया और सरकार से शाहपुरा को वापस जिला बनाने की मांग की । इस मौके पर संघर्ष समिति सदस्य उदय लाल बेरवा सत्यनारायण पाठक धनराज जीनगर हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा मदन सर्वा छोटू रंगरेज शंकर लाल खटीक अभिभाषक संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोकचंद नौलखा कल्याणमल धाकड़ दिनेश चंद्र व्यास शरीफ मोहम्मद अधिवक्ता ताज मोहम्मद पीएलवी अभय गुर्जर मौजूद रहे। शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव व संस्था सहसचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति को सामाजिक संगठनों और आमजन का लगातार समर्थन मिल रहा है आमजन की भावनाओं को देखते हुए आंदोलन निरंतर अनवरत जारी रहेगा तथा 3अप्रेल को आजाद समाज पार्टी शाहपुरा के सदस्य जिला अध्यक्ष भेरूलाल रेगर के नेतृत्व में क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे।

Tags:    

Similar News