किशनपुरा को पंचायत बरोदा में ही रखने को लेकर दिया एसडीएम को ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2025-04-09 12:57 GMT
किशनपुरा को पंचायत बरोदा में ही रखने को लेकर दिया एसडीएम को ज्ञापन
  • whatsapp icon

शक्करगढ़  बरोदा ग्राम पंचायत के किशनपुरा गांव को नवीन ग्राम पंचायत लाल का खेड़ा में जोड़ने को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को जहाजपुर एसडीएम को ज्ञापन देकर यथावत रखने की मांग की कैलाश गुर्जर ने बताया की बरोदा ग्राम पंचायत हमारे गांव से मात्र 1 किलोमीटर की दुरी पर पडती है। जिसमे सभी ग्रामवासियो के लिए काफी सुविधा है बरोदा मे बडी सरकारी स्कुल पटवार भवन, खाद बीज की दुकाने, सहकारी समिति ई मित्र की दुकाने दुध की डेयरी ओर अन्य कई प्रकार की सुविधा है। जबकी नयी ग्राम पंचायत लाल का खेडा हमारे गांव से 4-5 किलोमीटर की दुरी पर है ओर वहा पर किसी भी प्रकार की कोई सुविधा भी नही है। लाल का खेडा में जोड़ने से हम सभी ग्राम वासियो को काफी दिक्कतो का सामना करना पडेगा ।

ग्रामवासियो को वर्तमान ग्राम पंचायत बरोदा मे ही यथावत् रखने की मांग को लेकर एसडीएम के समक्ष पेश होकर आपत्ति जताई इस दौरान हीरालाल , गोपाल ,राधा किशन ,ईश्वर , मोरपाल ,ब्रह्मा लाल सहित ग्रामीण मौजूद रहे

Tags:    

Similar News