किशनपुरा को पंचायत बरोदा में ही रखने को लेकर दिया एसडीएम को ज्ञापन

शक्करगढ़ बरोदा ग्राम पंचायत के किशनपुरा गांव को नवीन ग्राम पंचायत लाल का खेड़ा में जोड़ने को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को जहाजपुर एसडीएम को ज्ञापन देकर यथावत रखने की मांग की कैलाश गुर्जर ने बताया की बरोदा ग्राम पंचायत हमारे गांव से मात्र 1 किलोमीटर की दुरी पर पडती है। जिसमे सभी ग्रामवासियो के लिए काफी सुविधा है बरोदा मे बडी सरकारी स्कुल पटवार भवन, खाद बीज की दुकाने, सहकारी समिति ई मित्र की दुकाने दुध की डेयरी ओर अन्य कई प्रकार की सुविधा है। जबकी नयी ग्राम पंचायत लाल का खेडा हमारे गांव से 4-5 किलोमीटर की दुरी पर है ओर वहा पर किसी भी प्रकार की कोई सुविधा भी नही है। लाल का खेडा में जोड़ने से हम सभी ग्राम वासियो को काफी दिक्कतो का सामना करना पडेगा ।
ग्रामवासियो को वर्तमान ग्राम पंचायत बरोदा मे ही यथावत् रखने की मांग को लेकर एसडीएम के समक्ष पेश होकर आपत्ति जताई इस दौरान हीरालाल , गोपाल ,राधा किशन ,ईश्वर , मोरपाल ,ब्रह्मा लाल सहित ग्रामीण मौजूद रहे