अम्बेडकर विचार मंच की तरफ से उपखण्ड अभिकारी को सौपा ज्ञापन

Update: 2025-08-27 13:31 GMT

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।शाहपुरा-आज अंबेडकर विचार मंच की तरफ से रवि जैन शासन सचिव महोदय डीएलबी जयपुर के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी महोदय शाहपुरा भीलवाड़ा को ज्ञापन सोपा गया दिनांक 22 अगस्त 2025 को सार्वजनिक हित के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा दिए गए आदेश की पालना सफाई कर्मचारियों को कुत्ता पकड़ने हेतु निर्देशन करते हुए कुत्ते पकड़े गए। जिस पर किसी व्यक्ति द्वारा वीडियो आर्ध सत्य वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया। जिस पर संज्ञान लेने हेतु डीएलबी के निदेशक महोदय शासन सचिव महोदय रवि जैन द्वारा अर्धसत्य वीडियो को देखते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रिंकल गुप्ता को दबाव में लेकर 6 सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया।बहाल करने हेतु निवेदन किया गया है जिस पर अंबेडकर विचार मंच के जिलाअध्यक्ष ने विचार रखे हैं की पालिका द्वारा कोई संसाधन उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं और स्पेशल सपोर्ट टीम के द्वारा भविष्य में जानवर कुत्ते इत्यादि को पकड़ा जावे यदि भविष्य में किसी भी प्रकार के जानवर पकड़े जाते हैं तो संसाधन उपलब्ध कराए जाएं और सफाई कर्मचारी नगर पालिका द्वारा तो परंपरागत रूप से। इसी प्रकार पुरानी नीति से जुगाड़ का रास्ते से रसिया डंडे से फंदे बनाकर पकड़े जाते हैं और उनको पिंजरे में डालकर ट्रैक्टर में डाला जाता है। नगर पालिका सिर्फ सफाई कर्मचारी होते हैं इनको किसी प्रकार का दूसरा अनुभव नहीं होता है।निलंबित किए गए छ 6 सफाई कर्मचारियों को जल्दी बहाल करें अन्यथा जन आंदोलन किया जाएगा जिसकी समझ जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।साथ ही अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुमार घूसर ने बताया है कि हमारे कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया बिना कर्मचारियों को सुने बिना नोटिस दिए। बिना सूचना दिए 23 अगस्त 2025 रात्रि को सस्पेंड करना निलंबन करना यह न्याय संगत नहीं है जबकि यह सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट यह कहता है और मानवाधिकार भी यही कहता है कि किसी को एक बार बात सूने बगैर हीं दोनों पक्षों की पीड़ा सूनी बगैर एक तरफा फैसला नहीं देना चाहिए। यह निर्णय डीएलबी शासन सचिव रवि जैन द्वारा गलत निर्णय लिया और अधिशासी अधिकारी को दबाव में लेकर उनको रात को निलंबन करवाना यह मानसिक क्रूरता के अधिकृत आता है। जबकि कुत्ते की सोशल मीडिया पर जो वायरल वीडियो है उसको मरा हुआ बताया गया लेकिन वह कुत्ता जीवित था जिस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर यह खबर डाली थी मृत्यु होने की वह कुत्ता जिंदा था। बाद में सोशल मीडिया पर उस व्यक्ति ने पुनः अपलोड किया कुत्ता जीवित होने की और नगर पालिका के कर्मचारी 6 सफाई कर्मचारियों को बहाल करने की गुहार लगाई है तो साथी यह कहना यदि समय पर इन कर्मचारियों को 24 घंटे में अगर बहाल नहीं किया गया तो पूरे राजस्थान में झाड़ू डाउन हड़ताल होगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी! ज्ञापन देने वाले में अंबेडकर विचार मंच शाहपुरा के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र घूसर, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार घूसर, रमेश चंद्र घूसर, राजेश कुमार, त्रिलोक शंकर, मुकेश, किशन लाल, प्रेमचंद जाजोट, सीताराम, घीसू लाल, महेश, आनंद, जीतेन्द्र, विनोद, विजय, अमित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News