शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन के तत्वाधान में चल रहे क्रमिक अनशन धरने पर 102 वे दिन विधायक बैरवा पहुंचे धरना स्थल

Update: 2025-04-12 09:09 GMT
शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन के तत्वाधान में चल रहे क्रमिक अनशन धरने पर 102 वे दिन विधायक बैरवा पहुंचे धरना स्थल
  • whatsapp icon

शाहपुरा । शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन के तत्वाधान में चल रहे क्रमिक अनशन धरने पर 102 वे दिन क्षेत्रीय विधायक डॉ लालाराम बेरवा धरना स्थल पर पहुंचे और शाहपुरा जिले की मांग कर रहे संघर्ष समिति पदाधिकारीयो व सदस्यों को संबोधित करते हुए शाहपुर जिले की बहाली की मांग का समर्थन किया और सरकार व संघर्ष समिति के मध्य सेतु बनकर आमजन की भावनाओं के अनुरूप शाहपुरा को वापस जिला बनाने का प्रयास मिलकर करने की बात कही। सरकार जब भी जिले बनाएगी चाहे पांच जिले ही बने उनमें शाहपुरा भी जिला बनेगा।

इस मौके पर विधायक डॉ लालाराम बेरवा के साथ भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सुगंधी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़ भी पहुंचे। जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा संयोजक राम प्रसाद जाट महासचिव कमलेश मुंडेतिया संघर्ष समिति प्रमुख सदस्य उदय लाल बेरवा राजेंद्र बोहरा सूर्य प्रकाश ओझा ने भी अपने विचार रखें। जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा ने कहा कि शाहपुरा विधायक डॉ लालाराम बेरवा आज धरने पर आए हैं और शाहपुरा जिले की बहाली की मांग का समर्थन किया हैं शाहपुरा विधायक सरकार तक हमारी मांग पहुंचाएं । संयोजक रामप्रसाद जाट ने कहा कि अब हम साथ मिलकर शाहपुर जिले की बहाली की मांग करेंगे । संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि शाहपुरा जिले की बहाली की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन क्रमिक अनशन धरना अनवरत जारी रहेगा।

इस मौके पर अभिभाषक संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत अधिवक्ता अंकित शर्मा चंद्र प्रकाश राजोरा दीपक मीणा ताज संघर्ष समिति के सदस्य हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा सत्यनारायण पाठक धनराज जीनगर छोटू रंगरेज दुर्गा लाल जोशी रमेश मालू महादेव रेगर सुगन लाल बोहरा नजीर मोहम्मद विनीत बुनकर शहाबुद्दीन पठान शंभू लाल चौधरी सुरेश चंद्र घूसर व राजेन्द्र खटीक सहित सदस्य मौजूद रहे

Tags:    

Similar News