विधायक मीना ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर , अमरगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया शुभारंभ
शक्करगढ़ जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीना ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र में कई कार्य कर्मो में शिकरत की इस दौरान विधायक मीना ने पंचानपुरा व रावत खेड़ा में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में भाग लिया साथ ही खोहरा कला में दो अतिरिक्त कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारम्भ किया जहा ग्रामीणों की ओर से मीना का स्वागत सत्कार कर आभार जताया मीना ने कहा की क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकास किया जाएगा कांग्रेस ने सिर्फ घोषणा की विकास भाजपा सरकार करा रही हे ग्रामीणों को खजुरी में पंचायत समिति बनाने की घोषणा की साथ ही अमरगढ़ पंचायत में से एक और ग्राम पंचायत बनाने की घोषणा की किशोर शर्मा ने कहा की संवेदनशील सरकार का एक नमूना है क्षेत्र में विकास की कोई कमी नही आयेगी ,कांग्रेस और बीजेपी में एक फर्क हे कांग्रेस थोती घोषणा करती है बीजेपी धरातल में विकास कराती जहाजपुर विधायक ने 75 वर्ष बाद जहाजपुर विधानसभा में 200 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत कराया मंच संचालन धर्म चंद मीना ने किया
इस दौरान बीसीएमओ अशोक कुमार जाट, मंडल अध्यक्ष धर्मराज मीना , प्रशासक मनभर देवी मीना ,पूर्व सरपंच दुर्गालाल मेघवंशी , श्याम लाल मीना, फिरोज खान बागवान लक्ष्मण चपलोत,रामेश्वर गुर्जर सहित ग्रामीण मौजूद रहे