बनेड़ा: सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार गंभीर घायल

Update: 2025-03-25 04:29 GMT

बनेड़ा हेमराज तेली शाहपुरा-भीलवाड़ा एसएच 12 पर बनेड़ा के निकट इंदिरा कॉलोनी तिराहे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार सांवर मल पिता कजोड़ कुमावत उम्र 30 वर्ष सांवर क्षेत्र के बास्टा चांदथली निवासी के गंभीर चोटे आई। सुचना पर 108 एंबुलेंस पायलट प्रकाश चंद्र कुमावत तत्काल मौके पर पहुंचे। और घायल को कंपाउंडर एहसान अली के सहयोग से बनेड़ा अस्पताल पहुंचाया। बनेड़ा अस्पताल में घायल को प्राथमिक उपचार देकर आगे के लिए रेफर किया गया। 108 एंबुलेंस द्वारा महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा पहुंचाया गया। इधर घटना की सूचना पर तत्काल बनेड़ा थानाधिकारी मय जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचे और यातायात व्यवस्था को सुचारू करवा कर मामले की जांच शुरू की।

Similar News