शाहपुरा बचाओ संघर्ष समिति की अगवाई में एक दिन का उपवास

Update: 2025-01-07 07:40 GMT

शाहपुरा (भैरू लाल लक्षकार) । वाल्मीकि समाज के एवं नगर पालिका के पूर्व पार्षद सतीश घूसर आज 7 जनवरी 25 मंगलवार को प्रातः त्रिमूर्ति स्मारक परिसर में एक दिन का उपवास प्रारंभ किया। पूर्व पार्षद घूसर ने धरने पर बैठते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि पिछली सरकार ने शाहपुरा को जिला घोषित किया तो शाहपुरा सहित क्षेत्र में खुशी हुई ।वर्तमान सरकार ने 28 दिसंबर 2024 को शाहपुरा जिला को निरस्त करते हुए शाहपुरा के विकास कार्य को पीछे धकेल दिया। घूसर ने कहा कि शाहपुरा अभिभाषक संस्था द्वारा शाहपुरा जिला बचाओ अभियान में में समर्थन करता हुआ धरने व उपवास कर रहा हूं। राज्य सरकार के मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वह शाहपुरा जनता की भावना को ध्यान में रखते हुए शाहपुरा जिला यथावत करें धरना स्थल पर शाहपुरा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट दुर्गा लाल राजौरा पूर्व सरपंच अशोक भारद्वाज कांग्रेस के जिला महासचिव रामेश्वर सोलंकी संदीप महावीर जीनगर नमन ओझा सुनील मिश्रा अनिल शर्मा राजकुमार अग्रवाल त्रिलोक चंद नोलखा कमलेश मुंडेतिया सहित अभिभाषक संस्था के सदस्य गण उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News