शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार ब्लॉक शाहपुरा के संस्था प्रधानो की सत्रारम्भ वाक्पीठ 2025-26 का आयोजन राठौड़ फार्म हाऊस, शाहपुरा में 20 से 21 अगस्त 2025 तक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सरदारपुरा अरनिया घोड़ा के द्वारा किया जा रहा है।
डॉ. लालाराम बैरवा विधायक के मुख्य आतिथ्य एवं अनिल कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक अजमेर, संभाग अध्यक्षता में तथा अरुणा गारु मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (भील.) विशिष्ट अतिथि सूर्यप्रकाश शर्मा सह संयोजक कुटुंब प्रबोधन चित्तौड़ प्रान्त के विशिष्ट आतिथ्य में होगा।