
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)मूकबधिर और असहाय पक्षियों के लिए बढ़ती गर्मी में शिक्षक संघ सहयोगी और पुण्यात्मा बनकर आगे आया है।12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव से राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा फूलिया कलां की ओर से सामाजिक सरोकार के अंतर्गत भीषण गर्मी के मद्देनजर पक्षियों के लिए 101 परिंडे बांधे जाएंगे।इस अभियान की शुरुआत हनुमान जन्मोत्सव से अध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा की अगुवाई में प्रारंभ होगी l फूलिया कलां में सभी सरकारी कार्यालयों में एवं पंचायत मुख्यालय पर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में परिंडे बाँधे जायेंगे l इसके साथ साथ सार्वजनिक स्थानों पर वैयक्तिक जिम्मेदारी देकर नियमित पानी की व्यव्स्था की जायेगी l शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे l