शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 62वें दिन भी जारी: बस चुनाव के समय ही याद आती है जनता

By :  vijay
Update: 2025-03-04 11:44 GMT

 शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्व धान में चल रहे आंदोलन के तहत आज  62वें दिन *वार्ड नंबर 8 ने    समर्थन देते हुए    पार्षद प्रतिनिधि मदन शर्मा के नेतृत्व में धरना दिया गया इस दौरान हाजी उस्मान छिपा राजेश दोपहरिया फारुख छिपा असलम छिपा विक्की मंसूरी साहिल मंसूरी आरिज पठान इस्लाम रंगरेज हाजी शमसुद्दीन भाटी ताजुद्दीन उस्ता खालिक छिपा सत्यनारायण पाठक अधिवक्ता लालाराम आशीष पालीवाल गुर्जर तेज प्रकाश पाठक दुर्गालाल राजोरा रामप्रसाद जाट कुलदीप सिंह यादव दीपक मीणा आशीष भारद्वाज कमलेश मुंडेतिया प्रियेश सिंह यदुवंशी आदि मौजूद थे

Full View

अधिवक्ता आशीष पालीवाल ने वार्ड नंबर 8 का आभार व्यक्त करते हुए 62 दिन पश्चात भी राजस्थान सरकार द्वारा सुध नहीं लेना बताता है कि सरकार बस चुनाव के समय ही जनता की याद आती हैइसलिए इस बार जनता मन बना चुकी है इसका खमियाजा सरकार को उठाना पड़ेगा पार्षद प्रतिनिधि   ने बताया कि एक सरकार जिसने जिला बनाया एक सरकार जिसने जिला हटाया और स्थानीय जनप्रतिनिधि जिस प्रकार जिले का दर्जा हटने के बाद से आंख मूंद के बैठे है लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि जनता सब देख रही है। संत निर्मल राम महाराज लुलांस ओदी रामस्नेही संप्रदाय ने भी दिया संघर्ष समिति को समर्थन और कहा शाहपुरा में रामस्नेही संप्रदाय की अंतर्राष्ट्रीय पीठ होने और शाहपुरा पुरानी रियासत होने के साथ पूर्व में जिला भी था इसलिए जिले की लड़ाई में साथ है और सरकार से पुनः शाहपुरा जिला बहाली की मांग करते है।


Similar News