पी.एच.सी. आमा पर लगा एडल्ट ट्यूबरक्लोसिस वैक्सीन

Update: 2025-03-01 11:28 GMT

बडलियास (रोशन वैष्णव) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमा पर एडल्ट ट्यूबरक्लोसिस वैक्सीन लगाने का शुभारम्भ किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहला टीका संस्था पर कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर एवं राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जिला संयोजक सांवरमल सोनी ने लगवा कर लोगो को प्रेरित किया तथा संस्था पर कार्यरत अन्य स्टाफ के वैक्सीनेशन लगाने की शुरुआत की ।

सोनी ने बताया कि पूर्व टीबी मरीज, 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, कुपोषित वयस्क, टीबीं मरीजों के संपर्क में रहने वाले,मधुमेह के रोगी धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों को रिस्क फैक्टर में मानते हुए उनके एडल्ट ट्यूबरक्लोसिस वैक्सीन लगाया जाएगा

चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डा योगेंद्र नागर ने बताया की टीबीं की बीमारी से बचाव के लिए ये टीका बहुत ही कारगर साबित होगा तथा स्वस्थ जीवन जिने मे सहायक रहेगा क्यो की समाज व्यक्ति टीबीं मुक्त रहेगा तो स्वस्थ समाज का निर्माण होगा।

एडल्ट ट्यूबरक्लोसिस वैक्सीन का शुभारंभ मैं आमा बूथ शक्ति केंद्र प्रभारी रोशन जाट परवीन बानो नर्सिंग ऑफिसर नीलेश सुवालका सी.अच.ओ गौरीशंकर चतुर्वेदी राजेश धाकड़ आदि उपस्तित थे।

Similar News