फुलियां कलां थानाधिकारी माया बैरवा ने ली सीएलजी बैठक

By :  vijay
Update: 2025-01-21 12:38 GMT

 धनोप।राजेश शर्मा

नव पदस्थापित फुलियां थाना प्रभारी माया बैरवा ने मंगलवार को  सीएलजी मीटिंग ली। बैठक के दौरान थानाधिकारी बैरवा ने अपराधियों को नहीं बख्शने की बात कहीं। क्षेत्र में नाता प्रथा पर लगाम लगाने एवं शिक्षा पर जोर देने की बात कहीं। क़ानून व्यवस्था में संहयोग देने व महिला सुरक्षा आमजन के अधिकार आदि बिंदुओं पर भी विस्तृत चर्चा की। बैठक मे थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों ने थाना प्रभारी से क्षेत्र में हो रही चोरियों को रोकने और शराबियों पर लगाम लगाने की मांग रखी। मीटिंग के दौरान सरपंच प्रतिनिधि जसवंत राव , उपसरपंच हरि सिंह लामरोड, पूर्व सरपंच किशन लाल गोदारा, कबीर मोहम्मद, रामनारायण गुर्जर, रामजस गुर्जर, मुकेश गुर्जर, धनराज रायका, रामराज गोदारा, सावर लाल गुर्जर, चेतना लौहार, कल्पना पाराशर, सरिता नाथ, सीएलजी सदस्य, पुलिस जवान एवं गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।

Similar News