शाहपुरा जिला बहाली की मांग को लेकर वार्ड नंबर 17 के वासियों ने 85 वें दिन दिया धरना

Update: 2025-03-26 10:53 GMT

शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान मे 85 वें दिन वार्ड नंबर 17 के वार्ड वासियों ने प्रॉपर्टी संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा व एडवोकेट शरीफ मोहम्मद के नेतृत्व में क्रमिक अनशन पर बैठकर नारेबाजी की एवं उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक एडवोकेट राम प्रसाद जाट ने बताया कि जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में 28 मार्च को ब्लैक डे मनाया जाएगा एवं शाहपुरा के विभिन्न किराणा, कपडा, रेडीमेड, मोबाइल, सर्राफा, चाय की थड़ी, फ्रूट व सब्जी मंडी आदि संगठनों से पूर्व की भांति 28 मार्च को अपने व्यवसाय पूरे दिन बंद रखकर सहयोग करने की अपील की। 28 मार्च को सभी व्यवसायिक संगठन स्वैच्छिक रूप से अपने व्यवसाय बंद रखकर महलों के चौक से विशाल रैली निकाल कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे तथा के. पंवार कमेटी का पुतला दहन करेंगे। 28 मार्च को जिला बचाओ संघर्ष समिति शाहपुरा का प्रतिनिधिमंडल भीलवाड़ा में मुख्यमंत्री से मिलकर जिले बहाली की मांग करेंगे। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा संघर्ष समिति द्वारा तय की जाएगी। मंच संचालन अविनाश शर्मा ने किया। एडवोकेट आशीष पालीवाल, गजेंद्र प्रताप सिंह, वीरेंद्र सिंह भाटी, कुलदीप यादव तथा संघर्ष समिति के सदस्य सूर्य प्रकाश ओझा, उदय लाल बैरवा, हाजी उस्मान छिपा, सत्यनारायण पाठक, धनराज जीनगर, नंदलाल मिस्त्री, रोशन बिसायती, इनायतुल्लाह मंसूरी, दीपक शर्मा, आजाद रंगरेज, अब्दुल हमीद लोहार, अरूण राव, पंकज पाराशर,अकील पठान, ताज पठान, पार्षद अमजद खान, बरकत कायमखानी, अमीरद्दीन पठान, आरिफ़ रंगरेज मिस्त्री आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News