लाडपुरा के भारिण्डा में राजकीय कार्य से सेवानिवृत हुए

Update: 2025-02-28 17:23 GMT



लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे में भारिण्डा ग्रामवासियो द्वारा स्थानीय विद्यालय मे प्रधानाध्यापक के पद से आज राजकीय कार्य से सेवानिवृत हुये शिक्षक नाथू लाल जी कुमावत साहब का विदाई समारोह रखा गया जिसमे समस्त ग्रामवासियो की तरफ से भोजन व्यवस्था व विदाई समारोह का आयोजन बड़े धूम धाम के साथ किया जिसमे लाडपुरा कार्यवाहक पी ई ई ओ अमित सोलंकी व्याख्याता पुष्पेंद्र काबरा व अध्यापक विक्रम सिंह शक्तावत व पी ई ई ओ परिक्षेत्र के स्टॉफ छात्र छात्राएं व नारायण सिंह शक्तावत देवेंद्र सिंह विक्रम सिंह कालू गुर्जर लक्ष्मण दरोगा गोपाल गुर्जर अन्य सदस्य मौजूद रहे ।


Similar News