शाहपुरा विधानसभा प्रभारी कामिनी गुर्जर का दो दिवसीय दौरा

धनोप (राजेश शर्मा) । राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह टोडासरा के निर्देशन में शाहपुरा विधानसभा प्रभारी कामिनी गुर्जर का दो दिवसीय दौरा शाहपुरा विधान सभा के 7 मंडलों की मीटिंग का आयोजन बुधवार को सांगरिया मंडल में हुआ।शाहपुरा -बनेडा विधानसभा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शाहपुरा मंडल कार्यकर्ता की मिटिंग का आयोजन कुमावत समाज नोहरा सांगरिया में बुधवार को आयोजित हुई। प्रभारी गुर्जर ने पंचायतों में अधिक से अधिक कांग्रेस पार्टी के सरपंच बनाने के पार्टी से एक ही उम्मीदवार को प्रत्याशी के रूप में मैदान उतारने की बात कहीं। पूर्व प्रधान प्रतिनिधि नीरज गुर्जर व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र रेगर ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति को साथ लेकर चलना है। साथ ही बताया कि पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता को कोई समस्या हो तो उसका जल्दी-जल्दी समाधान किया जाएगा।
इस दौरान प्रभारी कामीनी गुर्जर, नीरज गुर्जर, महिला जिलाध्यक्ष रेखा हिरण, शाहपुरा बनेड़ा विधायक प्रत्याशी नरेंद्र रेगर, रामेश्वर सोलंकी, पूर्व सरपंच हीरा लाल कुमावत सांगरिया, प्रशासक प्रत्याशी बलवंत सिंह खामोर, कालू गुर्जर, पूर्व सरपंच किशनलाल गोदारा फुलिया कला, पूर्व सरपंच मुकेश बलाई फुलिया कला, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अक्षय गुर्जर, अर्जुन फुवाल सांगरिया, शिवराज माली धनोप, जेपी जाट, शिवराज आचार्य, मनीष नायक, महावीर तलाईचा, बुद्धि प्रकाश शर्मा, नोरतमल खटीक, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।