
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर खेड़ा रघुराजपुरा के ग्रामीण शांतिपूर्ण धरना स्थल पर पहुंचे ओर शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग का ज्ञापन राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को दिया। खेड़ा रघुराजपुरा के ग्रामीण मिट्ठू गाडरी सूरजमल भील पन्नालाल भील नारायण गाडरी नंदा भील छोटू गुर्जर नानूराम बलाई सहित कई ग्रामीण क्रमिक अनशन धरने पर बैठे । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले से देश आहत है इसलिए खेड़ा रघुराजपुरा ग्रामीण शांतिपूर्वक मौन रहकर बिना नारेबाजी प्रदर्शन के क्रमिक अनशन धरने पर बैठे । इस मौके पर संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा संयोजक राम प्रसाद जाट महासचिव कमलेश मुंडेतिया सदस्य सूर्य प्रकाश ओझा उदय लाल बेरवा नजीर मोहम्मद शहाबुद्दीन पठान सत्यनारायण पाठक , हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा , मदनलाल कंडारा रामप्रसाद सेन रामस्वरूप टेपन अधिवक्ता कल्याणमल धाकड़ वेद प्रकाश धाकड़ सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
28 अप्रैल को ब्लैक डे
जिला बचाओ संघर्ष समिति संयोजक रामप्रसाद जाट एवं महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध में जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में 28 अप्रैल को ब्लैक डे मनाया जाएगा सुबह 8:00 बजे से 10:00 तक शाहपुरा स्वैच्छिक बंद रहेगा। शाहपुरा सांकेतिक बंद के दौरान सुबह 9:00 महलों के चौक से वाहन रैली निकालकर शाहपुरा जिले की बहाली की मांग का ज्ञापन राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को दिया जाएगा। रात 7:30 बजे बालाजी की छतरी से त्रिमूर्ति चौराहा तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा और त्रिमूर्ति चौराहे पर जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।