
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर अंबेडकर विचार मंच कनेछन के सदस्य शांतिपूर्ण तरीके से नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध में प्रदर्शन किया और शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग का ज्ञापन राज्यपाल के नाम संघर्ष समित को दिया । अंबेडकर विचार मंच कनेछन दुर्गा लाल बेरवा हेमराज भूल संजय बेरवा महावीर बैरवा जगदीश धोबी संजय देवराज मोहित महावीर बैरवा शाहपुरा अध्यक्ष सुरेश चंद्र घूसर सहित कई सदस्य क्रमिक अनशन धरने बैठे जिनका संघर्ष समिति की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अंबेडकर विचार मंच कनेछन के दुर्गा लाल बेरवा सुरेश चंद्र गुर्जर एवं संघर्ष समिति के छोटू लाल रंगरेज ने संबोधित करते हुए सरकार से शाहपुरा को वापस जिला बनाने की मांग की । जिला बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक रामप्रसाद जाट ने धरने को संबोधित करते हुए शाहपुरा विधायक लालाराम बेरवा के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर की गई टिप्पणी फिर आक्रोश जताते हुए नाराजगी व्यक्त कर कड़ी निंदा की और कहां की जो कार्यकर्ता विधायक के साथ नहीं रहते हैं विधायक उन्हें कुत्ते का पिल्ला कहकर संबोधित करते हैं यह अमर्यादित बयान समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं का अपमान है समय आने पर इसका जवाब दिया जाएगा ।इस मौके पर संघर्ष समिति सदस्य उदय लाल बेरवा परमेश्वर पायक राजेंद्र बोहरा शुगन लाल बोहरा नजीर मोहम्मद शेख सत्यनारायण पाठक धनराज जीनगर हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा अभिभाषक संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत प्रलेख लेखक रमेश मालू पीएलवी अभय गुर्जर मौजूद रहे।
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव व संस्था सहसचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति को सामाजिक संगठनों और आमजन का लगातार समर्थन मिल रहा है आमजन की भावनाओं को देखते हुए आंदोलन निरंतर अनवरत जारी रहेगा तथा 7 अप्रेल को अंबेडकर विचार मचं शिवपुरी के सदस्य क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे।