
शाहपुरा । शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर आजाद समाज पार्टी शाहपुरा के सदस्य शांतिपूर्ण तरीके से नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध में प्रदर्शन किया और शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग का ज्ञापन राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को दिया । आजाद समाज पार्टी शाहपुरा के अध्यक्ष भेरूलाल रेगर , महिला अध्यक्ष जहाजपुर फोरी देवी रेगर ,सदस्य सुरेश चंद्र घूसर , सांवरलाल रेगर ,आशा देवी रेगर कर्मा देवी रेगर शीला देवी भील सहित कई सदस्य क्रमिक अनशन धरने बैठे जिनका संघर्ष समिति की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा महासचिव कमलेश मुंडेतिया सहित आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष भैरूलाल रेगर शीला देवी भील ,किसान केसरी संघ के सूर्य प्रकाश ओझा एवं संघर्ष समिति के सदस्यो ने संबोधित किया और सरकार से शाहपुरा को वापस जिला बनाने की मांग की । इस मौके पर संघर्ष समिति सदस्य उदय लाल बेरवा दुर्गा लाल जोशी शुगन लाल बोहरा सत्यनारायण पाठक धनराज जीनगर हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा मदन सर्वा छोटू रंगरेज नजीर मोहम्मद शेख अरुण राव अभिभाषक संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत वरिष्ठ अधिवक्ता कल्याणमल धाकड़ दिनेश चंद्र व्यास मौजूद रहे।
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव व संस्था सहसचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति को सामाजिक संगठनों और आमजन का लगातार समर्थन मिल रहा है आमजन की भावनाओं को देखते हुए आंदोलन निरंतर अनवरत जारी रहेगा तथा 4अप्रेल को अंबेडकर विचार मंच खामोर के सदस्य क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे।