शाहपुरा विधायक डॉ. बेरवा ने सणगारी में किए 1.38 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास

By :  vijay
Update: 2025-04-05 10:45 GMT
शाहपुरा विधायक डॉ. बेरवा ने सणगारी में किए 1.38 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास
  • whatsapp icon

शाहपुरा -पेसवानी

शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति देने के उद्देश्य से शनिवार को विधायक डॉ. लालाराम बेरवा ने ग्राम पंचायत सणगारी में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन व शिलान्यास किया। इन कार्यों में स्वास्थ्य, सड़क एवं आधारभूत संरचना के महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं।

डॉ. बेरवा ने सबसे पहले सणगारी में उपस्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन निर्माण का शिलान्यास किया। इस स्वास्थ्य केंद्र के लिए ₹55 लाख की राशि स्वीकृत की गई है, जिससे क्षेत्रवासियों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएँ सुलभ हो सकेंगी। उन्होंने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस भवन का निर्माण पूर्ण होते ही ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

इसके पश्चात उन्होंने सणगारी से बागरी खेड़ा तक सड़क मार्ग के नव निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। इस सड़क के निर्माण हेतु ₹88 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि अच्छी सड़कों से न केवल आवागमन सुगम होता है, बल्कि क्षेत्र का सामाजिक व आर्थिक विकास भी सुनिश्चित होता है।

शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. बेरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा दिए गए विकसित भारत - विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने हेतु वे पूरी टीम के साथ मिलकर शाहपुरा क्षेत्र को विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि शाहपुरा विधानसभा का सर्वांगीण विकास ही उनका एकमात्र लक्ष्य है। डॉ. बेरवा ने भरोसा दिलाया कि आगे भी इसी प्रकार विकास की रफ्तार बनी रहेगी और शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र राज्य के विकसित क्षेत्रों की सूची में शामिल होगा।

इस अवसर पर सणगारी के सरपंच भागचंद चाड़ा ने विधायक सहित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए ग्रामवासियों की ओर से आभार जताया और कहा कि इन विकास कार्यों से गाँव का कायाकल्प होगा। उन्होंने बताया कि लंबे समय से स्वास्थ्य केंद्र और सड़क की माँग की जा रही थी, जो अब पूरी होने जा रही है।

कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज जाट, समाजसेवी चिनार बेरवा, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्रामीण जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News