लक्ष्मीनाथ जी की धर्म नगरी रेनवास के खेड़ाखूंट माताजी मंदिर में श्री शिवमहापुराण कथा 26 जुन से

बड़लियास (रोशन वैष्णव) sलक्ष्मीनाथ जी की धर्म नगरी रेनवास के खेड़ाखूंट माताजी मंदिर में श्री शिवमहापुराण कथा आषाढ़ के शुक्ल पक्ष की एकम तिथि 26 जून से 2 जुलाई सांय 8से 11 बजे गुप्त नवरात्रि के उपलक्ष में श्री रामधाम बालाजी सरकार अरनिया धारडी जिला नीमच मध्यप्रदेश से कथा व्यास घनश्याम वैष्णव महाराज के 108 शिवमहापुराण कथा के 69 वी कथा समस्त दानदाताओं श्रद्धालु भक्तों के समस्त ग्रामवासियों की ओर से किया जा रहा हे जिसकी तैयारियां हो गई आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकम 26 जुन गुरुवार सांय 5 बजे श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर रेनवास से शिवपुराण कथा की पोथी यात्रा समस्त बड़े बुजुर्ग, महिलाएं युवा टिम बालक बालिकाओं द्वारा डीज बैंड के साथ पूरे ग्राम में भ्रमण करते कथा स्थल पहुंचेगी और कथा शुभारंभ कथा व्यास घनश्याम वैष्णव महाराज द्वारा आरती पूजा अर्चना के साथ किया जायेगा