shahpura news: होलिका दहन पर CM सांसद और विधायकों के खिलाफ नारेबाजी
भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में गुरुवार रात को शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति द्वारा एक अनूठा प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत होलिका दहन लेकिन यह पारंपरिक त्योहार से अलग था। संघर्ष समिति ने होलिका दहन का उपयोग अपनी लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया। शाहपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर समिति पिछले 71 दिनों से लगातार आंदोलन कर रही है।
त्रिमूर्ति स्मारक स्थल पर हुए इस कार्यक्रम में शाहपुरा जिला बनने में हो रही देरी पर जनता का गुस्सा साफ नजर आया। मुख्यमंत्री, भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल, शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा और जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कार्यक्रम के दौरान शाहपुरा के त्रिमुर्ति चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गालाल राजौरा और संयोजक रामप्रसाद जाट की अगुवाई में हुए इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाना था। संघर्ष समिति के सदस्य अजय मेहता ने पूजा करके होलिका दहन किया। समिति के अनुसार, यह प्रतीकात्मक दहन उनके आंदोलन का एक हिस्सा है, जो तब तक जारी रहेगा जब तक शाहपुरा को जिला घोषित नहीं कर दिया जाता।
इस प्रदर्शन में संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ-साथ कांग्रेस के पदाधिकारी, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर शाहपुरा को जिला बनाए जाने की मांग की। संयोजक रामप्रसाद जाट ने स्पष्ट किया कि संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं। समिति के अध्यक्ष दुर्गालाल राजौरा ने बताया कि शाहपुरा के कई समाजों और संगठनों से उन्हें समर्थन मिल रहा है, जिससे आंदोलन और मजबूत हो रहा है। गुरुवार को दिन में, शाहपुरा के वार्ड संख्या 16 के नागरिकों ने पूर्व पार्षद हाजी सद्दीक पठान और एडवोकेट अंकित शर्मा की अगुवाई में प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें शाहपुरा को जल्द से जल्द जिला बनाने की मांग की गई।