सुवालका को 5 ग्राम सोने का सिक्का मिला उपहार में

By :  vijay
Update: 2025-01-10 13:17 GMT

भीलवाड़ा - विजय ट्रेडर्स साइकिल डीलर इंद्रा मार्केट भीलवाड़ा से जयप्रकाश सुवालका शाहपुरा द्वारा दिवाली धमाका ऑफर के तहत हरक्यूलिस साईकिल क्रय की गई थी | विजय ट्रेडर्स के इक़बाल सिंह ने बताया कि हरक्यूलिस साईकिल द्वारा दिवाली धमाका ऑफर के तहत लक्की ड्रॉ विजेता जयप्रकाश सुवालका शाहपुरा को 5 ग्राम सोने का सिक्का उपहार में दिया गया जो की आज हरक्यूलिस कंपनी की और से उनके प्रतिनिधि शुभम और विजय ट्रेडर्स के इकबाल सिंह और जसमीत सिंह ने श्री जयप्रकाश सुवालका को यह सिक्का भेंट किया ।

जयप्रकाश सुवालका ने कहा कि यह सिक्का उनके लक्की ड्रा में खुलने का जब फोन आया तो पूरे परिवार में खुशी की लहर छा गई उन्होंने बताया की मैंने अपनी साइकिल भी 30 साल पहले विजय ट्रेडर्स से खरीदी थी और आज अपने बच्चे की साइकिल भी दिवाली के समय विजय ट्रेडर्स से खरीदी जिसमे उन्हें यह उपहार में 5 ग्राम सोने का सिक्का मिला है।

Similar News