राजस्थान दिवस पर शिक्षको एवम विधार्थियों ने ली शपथ

By :  vijay
Update: 2025-03-29 10:51 GMT
राजस्थान दिवस पर शिक्षको एवम विधार्थियों ने ली शपथ
  • whatsapp icon

शक्करगढ़ | शनिवार को नो बेग डे के तहत सरकारी विद्यालयों में राजस्थान दिवस मनाया गया सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक धोती-कुर्ता व साफा पहने नजर आएं वहीं महिला शिक्षक बंधेज की साड़ी व पारम्परिक घाघरा पहनकर नजर आई प्रधानाचार्य सोजीराम मीना ने बताया की

नव संवत्सर पर मनाए जा रहे राजस्थान दिवस समारोह के साप्ताहिक कार्यक्रमों की कड़ी में शनिवार को नो बैग डे पर सभी सरकारी स्कूलों में राजस्थान दिवस समारोह पर अनेक कार्यक्रम हुए इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने स्कूल शिक्षा के अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिए थे कि नो बैग डे के दिन 29 मार्च को कई कार्यक्रम होंगे। इसके लिए ड्रेस कोड जारी किए गए थे इसका मकसद है हमारी युवा पीढ़ी हमारी संस्कृति, हमारी पारम्पिरक ड्रेस की समझ बढाए।

पुरुषों का ड्रेस कोड: कुर्ता-पजामा, धोती-कुर्ता, साफा, अंगरखा व राजपूती पोशाक पहनकर आएं यह ड्रेस कोड शिक्षकों के साथ ही पुरुष कर्मचारियों व छात्रों के लिए भी था

महिलाओं का ड्रेस कोड: बंधेज की

साड़ी, घाघरा, राजपूती पोशाक या राजस्थान की संस्कृति के अनुरूप पारम्परिक ड्रेस पहनकर आई अंत में शिक्षको और विधार्थियों ने राजस्थान को समृद्धशाली बनाने एवम प्राचीन धरोहर के संरक्षण की शपथ ली इस दौरान प्राचार्य धर्मचंद मीना ,रामराज नागर ,प्रकाश सालवी देवराज शर्मा ,भजन लाल वर्मा रिशित महावर सहित विधालय स्टाफ एवम छात्र छात्राएं मोजूद रही

Tags:    

Similar News