शाहपुरा,जहाजपुर, कोटडी व बनेड़ा ब्लॉक में 6 माह से प्राप्त नहीं हो पाई राशि।

By :  vijay
Update: 2025-04-08 13:58 GMT
शाहपुरा,जहाजपुर, कोटडी व बनेड़ा ब्लॉक में 6 माह से प्राप्त नहीं हो पाई राशि।
  • whatsapp icon


शाहपुरा@(किशन वैष्णव) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा फूलिया कलां ने शाखा अध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा की अगुवाई में जिलाधीश,भीलवाड़ा के नाम उपखंड अधिकारी,फूलिया कलां को मिड डे मील योजना (पी एम पोषण) अंतर्गत छ : माह से कुकिंग कन्वर्जन एवं कुक कम हेल्पर की राशि शाहपुरा,जहाजपुर, कोटडी व बनेड़ा ब्लॉक में अब तक प्राप्त नहीं हो पाई है। जिससे मिड डे मील योजना को चलाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है , इसके साथ ही विगत 5 वर्ष से एम एम ई राशि प्राप्त नहीं होने से पोषाहार में बर्तन एवं स्टेशनरी की कमी से जूझना पड़ रहा है इसको लेकर संगठन में भारी रोष व्याप्त है l इसके संबंध में संगठन के पदाधिकारियो ने ज्ञापन सौंपा l यदि अति शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा l इसमें जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण सुथार, जिला प्रतिनिधि प्रशांत चौधरी, सभा अध्यक्ष रामगोपाल मीणा, जिला सह संगठन मंत्री जगदीश प्रसाद तेली, देवरिया संकुल संयोजक ओम प्रकाश चौधरी, कनेछन खुर्द संकुल संयोजक ओमप्रकाश खारोल, राधा कृष्ण कुम्हार, भरत बेरवा, अभय कुमार चौबे सहित कई सदस्य मौजूद रहे 

Tags:    

Similar News