भक्त ने किया हनुमान जी को तीन तोले सोने का हार भेंट
बड़लियास (रोशन वैष्णव) बेडच नदी के किनारे मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चंवरा के हनुमान जी के यहां रेनवास निवासी माहवीर शर्मा ने भगवान के तीन तोले सोने का हार भेंट किया इस अवसर पर पुजारी रोशन वैष्णव ने प्रतिमा का एक आकर्षक श्रंगार किया और 11:15 बजे महा आरती की गई तत्पश्चात भोग लगाया व महाप्रसादी आयोजित की गई इससे पूर्व रात्रि को भजन संध्या मैं लेहरु दास वैष्णव सरवन सिंदरी धनराज मीणा ओम धर्मावत ने भजन प्रस्तुत किया नृत्यांगना आरोही उदयपुर सोनू सैनी भीलवाड़ा पिंकी कोटा में नित्य प्रस्तुत किया। भजन संध्या में विधायक प्रतिनिधि मुकेश खंडेलवाल, नंदराय मंडल अध्यक्ष प्रकाश सांगावत, पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह राणावत, गेगा का खेड़ा सरपंच शंकर शर्मा,आकोला सरपंच शिव जाट, पूर्व पंचायत समिति सदस्य भेरू पंचोली, जीवा खेड़ा पूर्व सरपंच शोभा लाल जाट बड़लियास सरपंच प्रकाश रैगर, कार्यक्रम नक्षत्र के कई जनप्रतिनिधि वह भक्त उपस्थित थे ।