5 वर्षों में भर्ती हुए कर्मचारियों के दस्तावेजों की भीलवाड़ा से पहुंची टीम ने किया सत्यापन

शाहपुरा@(किशन वैष्णव )राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 के तहत विगत 5 वर्षों में भर्ती किए गए कर्मचारियों के दस्तावेज सत्यापन एवं ऑडिट पेरा निस्तारण के क्रम में जिला परिषद भीलवाड़ा से पहुंची कमेटी द्वारा पंचायत समिति शाहपुरा के सभागार में जहाजपुर के 12 एवं शाहपुरा के 09 कर्मचारीयो के दस्तावेजों की जांच की गई। जांच दल में गौरव सोमानी वरिष्ठ लेखा अधिकारी वीणा अग्रवाल सहायक विधि परामर्शी एवं प्रमोद कुमार जैन सहायक प्रशासनिक अधिकारी जिला परिषद भीलवाड़ा के साथ ही पंचायत समिति जहाजपुर से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी बी के पारीक,पंचायत समिति शाहपुरा से बीडीओ प्रकाश चंद्र स्वर्णकार,रवि कुमार खटीक
सहायक लेखाधिकारी ,सूर्य प्रकाश शर्मा सहायक प्रशासनिक अधिकारी,मिश्रीलाल कोली कार्यसहायक विकास अधिकारी,मुकेश कुमार धाकड़ कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।