रास्ते में बात कर रहे दो दोस्तो को तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने मारी टक्कर

Update: 2025-02-26 13:20 GMT

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र के भीम उनियारा राष्ट्रीय राजमार्ग 148डी पर पनोतिया चौराहे से राज्यास की तरफ राजकीय विद्यालय के सामने दो दोस्त खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे इसी बीच पनोतिया की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेक्टर के चालक ने दोनो दोनो दोस्तो को चपेट में ले लिया,टक्कर लगा कर ट्रेक्टर पलट गया। अरवड चौकी इंचार्ज गोपाल भील ने बताया की तेज रफ्तार ट्रेक्टर की टक्कर से रामदेव पुत्र भेरू लाल बैरवा उम्र 20 वर्ष व भेरू पुत्र रामदेव भील उम्र 21 वर्ष निवासी दोनो पनोतिया गंभीर घायल हो गए।जिन्हे ग्रामीणों की मदद से शाहपुरा सेटेलाइट अस्पताल पहुंचाया गया,वही गंभीर घायल होने से शाहपुरा से भीलवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया।जानकारी के अनुसार दोनो में से एक युवक के सिर में गंभीर चोट लगी है जो मौके पर ही बेहोश हो गया था।फिलहाल भीलवाड़ा जिला अस्पताल में उपचार जारी है वही ट्रेक्टर चालक मौके से टक्कर मार कर फरार हो गया।दुर्घटना को लेकर परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दी।

Similar News