शाहपुरा को पुनः जिला बनाने की मांग को लेकर ‘कुंभकरण नाटक’ के माध्यम से अनोखा प्रदर्शन

By :  vijay
Update: 2025-04-11 05:52 GMT
शाहपुरा को पुनः जिला बनाने की मांग को लेकर ‘कुंभकरण नाटक’ के माध्यम से अनोखा प्रदर्शन
  • whatsapp icon

शाहपुरा। शाहपुरा जिला बचाओ समिति के तत्वावधान में गुरुवार को त्रिमूर्ति चौराहे पर एक अनूठे और प्रतीकात्मक प्रदर्शन का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा, संयोजक राम प्रसाद जाट और महासचिव कमलेश मुंडेतिया के नेतृत्व में 'कुंभकरण नाटक' का मंचन कर सरकार को कुंभकरण की नींद से जगाने का प्रयास किया गया।

इस नाटक में संयोजक रामप्रसाद जाट ने कुंभकरण की भूमिका निभाई, जो शासन की उदासीनता और निष्क्रियता का प्रतीक था। मंचन के दौरान प्रतीकात्मक सरकार रूपी कुंभकरण को वाद्य यंत्र बजाकर व मिठाई खिलाकर जगाया गया और शाहपुरा को पुनः जिला घोषित करने की पुरजोर मांग की गई।

अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा ने कहा कि शाहपुरा की ऐतिहासिक, भौगोलिक और प्रशासनिक आवश्यकता को देखते हुए इसका जिला दर्जा वापस मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक यह मांग पूरी नहीं होती, तब तक जनसहभागिता के साथ इस प्रकार के रचनात्मक विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे और देवतुल्य जनता का जोश और समर्थन कार्यक्रम की सफलता का प्रतीक बना। समिति ने सरकार से शीघ्र निर्णय लेने की मांग की है ताकि क्षेत्र की जनता को न्याय मिल सके।

Tags:    

Similar News