खेत में गेहूं की फसल में अज्ञात ने लगाई आग

Update: 2025-03-28 18:18 GMT
खेत में गेहूं की  फसल में अज्ञात   ने लगाई आग
  • whatsapp icon

 धनोप।राजेश शर्मा

शुक्रवार शाम 7:30 बजे पनोतिया निवासी महेंद्र पिता लादू लाल कुमावत के खेत में लगी आग। जानकारी के अनुसार डियास रोड पर दो बीघा खेत में गेहूं की फसल थी। जिसको मजदूरों द्वारा कटवा कर खेत पर ही पड़ी हुई थी जिसमें अज्ञात व्यक्तियों ने आग लगा दी। जिससे सारी फसल जलकर नष्ट हो गई। सूचना पर परिवारजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सभी ने पानी से आग बुझाने का काफी प्रयास किया उसके बावजूद फसल जलकर नष्ट हो गई। फसल जलने से काश्तकार को काफी नुकसान हुआ। खेत मालिक ने 100 नंबर पर आग लगने की सूचना दी।

Similar News