महिलाओं की पहल का गिफ्ट देकर किया सम्मान

Update: 2025-09-04 18:04 GMT

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।शाहपुरा-शाहपुरा नगर में कोली समाज के तत्वाधान में जलझूलनी एकादशी के अवसर पर शिव मन्दिर कोली मोहल्ला में कोली समाज की महिलाओं द्वारा श्रावण व भाद्रपद मास मे प्रतिदिन भगवान शिव मंदिर पर भगवान के भजन कीर्तन कर समाज व नगर की सुख सर्मिद्धि की कामना की जाती है तथा समाज की प्रगति व कुशलता की मनोकामना की जाती है। जिससे समाज के आगामी पीढी मे धर्म के प्रति आस्था सभी को एक जुट होकर रहने की भावना का जागरण हो सकेगा। कोली समाज की महिलाओं की इस पहल की सभी ने सहराना की तथा कोली समाज बबलु आमेरिया, रमेश रारिया, नरेश कुमार कोली ने भजन कीर्तन करने वाली सभी महिलाओं का जल जुलनी एकादशी के दिन टिफिन गिफ्ट देकर सम्मान किया गया। इस दोरान हेमराज कोली, विजय कोली, प्रकाश कोली, भोला राम कोली, दोलत कोली, सुरज कोली, लक्ष्मण कोली, मिथुन कोली,पुष्पेन्द्र कोली,चन्द्र प्रकाश कोली आदि मौजुद रहे।

Tags:    

Similar News