बनेड़ा : उपखंड क्षेत्र के खेड़लिया ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालसांस में मंगलवार को भामाशाह राजू लाल लढ़ा, रेखा लढ़ा, शिवम लढ़ा, महेश सोमाणी और सीमा सोमाणी ने कक्षा 6 से 8वीं के 50 विद्यार्थियों को ऊनी जैकेट वितरित किए । जैकेट पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार व्यास ने भामाशाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर पूर्व शारीरिक शिक्षक रामपुरी गोस्वामी, ओमप्रकाश दमामी, ओमप्रकाश टेलर, पूनम श्योराण, गीता कोरानी, गरिमा लढ़ा, प्रतिभा विश्नोई, सहित समस्त अध्यापकों के साथ गांव के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे ।