भारतीय टीम के बारे में लैंगर ने कहा, 'चैंपियन को कभी कम नहीं आंकना चाहिए'
नई दिल्ली। पर्थ में 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने भारतीय टीम को कम आंकने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि चैंपियन को कभी भी कम नहीं आंकना चाहिए।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दोनों टेस्ट दौरों पर 2-1 से जीत हासिल की है, लेकिन हाल ही में उसे न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू श्रृंखला में 3-0 से हार झेलनी पड़ी।
लैंगर ने रविवार को 'द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' से कहा, "एक बात जो आप कभी नहीं करते हैं वह है चैंपियन को कम आंकना और यह हर खेल में होता है, क्योंकि वे किसी कारण से चैंपियन होते हैं। भारत में डेढ़ अरब क्रिकेट प्रेमी हैं। टीम बहुत दबाव में होगी, इसलिए वे कैसे लड़ते हैं, यह महत्वपूर्ण होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भी यही स्थिति है। गेंदबाजी आक्रमण अब बहुत सीनियर हो गया है इसलिए जब तक हो सके इसका लुत्फ उठाइए, क्योंकि वे हमेशा टीम में नहीं रहेंगे।"
भारत को अगर अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के अपने टेस्ट दौरे पर कम से कम चार मैच जीतने होंगे। लैंगर को लगता है कि न्यूजीलैंड से मिली हार से उबरने की कोशिश में भारत ऑस्ट्रेलिया के लिए एक खतरनाक प्रतिद्वंद्वी साबित हो सकता है, जो पहले टेस्ट की तैयारी के लिए रविवार को पर्थ पहुंच चुका है।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने (भारत में) इससे पहले सिर्फ दो टेस्ट मैच जीते थे और 3-0 से सीरीज जीतना एक शानदार उपलब्धि है। न्यूजीलैंड से 3-0 से हारकर भारत निराश होगा और इसे सुधारने के लिए पूरी जान लगा देंगे क्योंकि उन पर दबाव बहुत अधिक होगा।"