बारिश में चद्दर का जुगाड़ लगाकर अंतिम संस्कार करने पर मजबूर- ग्रामीण

By :  vijay
Update: 2024-09-16 11:44 GMT

बेराभेरुलाल गुर्जर आसींद उपखंड क्षेत्र के गंगलास ग्राम पंचायत के राजस्व 5 गांव उदलपुर खमनपुरा करियाला मालखेड़ा खारड़ा इन गांव में शमशान भूमि पिछले कई सालों से कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि प्रयास कर रहे हैं कि शमशान भूमि को रिकॉर्ड में दर्ज की जाए ताकि यहां पर सरकारी सुविधा के अनुसार विकास कार्य करवाए जा सके लेकिन प्रशासन की लापरवाही कहे या कमजोरी के कारण पिछले 5 सालों के बाद भी शमशान भूमि दर्ज नहीं हुई है जिससे यहां के ग्रामीणों को बार-बार समस्या का समाधान के लिए अधिकारियों को पत्र लिखना पड़ रहा है फिर भी कोई सुनने वाला नहीं है गांव के किशन कुमावत में बताया कि उदलपुर गांव में एक किसान की मौत हो गई थी बारिश के टाइम में शमशान भूमि पर कोई सुविधा नहीं होने के कारण गांव से चद्दर का जुगाड़ करवा कर अंतिम संस्कार करवाया गया बारिश में कहीं बारिश समस्या जलानी पड़ी पूरे राजस्थान में सरकार की तरफ से शमशान भूमि पर विकास कार्य की कोई कमी नहीं है लेकिन हमारे ग्राम पंचायत में एक भी पैसा शमशान भूमि पर विकास कार्य के नाम पर नहीं लगा है पहले जो शमशान भूमि पर चद्दर सेट बना हुआ था वह भी गिर गया है लोगों को बारिश के टाइम काफी समस्या जेल नहीं पड़ती हैं इस भूमि को रिकॉर्ड में दर्ज की जाए जनप्रतिनिधि का क्या कहना है सरपंच रामनिवास कुमावत में बताया कि हमारे ग्राम पंचायत गंगालासके राजस्व गांव पांचो मैं शमशान भूमि दर्ज नहीं है इसीलिए विकास कार्य नहीं हो पा रहा है दर्ज करने के लिए अधिकारियों को कहीं बार पत्र लिखा हुआ है मंत्री जी से भी लेटर लिखवा कर जिला कलेक्टर में भिजवाया है फिर भी अभी तक रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है जल्दी से जल्दी घूमने को दर्ज करवा कर विकास कार्य करवाया जाएगा ग्रामीणों की समस्या का समाधान अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मिलकर समाधान करवाएंगे

Similar News