रूस-यूक्रेन संघर्ष पर ट्रंप की दावोस बैठक

Update: 2026-01-22 18:00 GMT

दावोस  रूस और यूक्रेन के बीच लगभग चार साल से चल रहा संघर्ष दिन-प्रतिदिन गंभीर होता जा रहा है। इसी बीच, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। ट्रंप ने बताया कि उनकी जेलेंस्की से बातचीत “अच्छी” रही और उन्होंने युद्ध को खत्म करने की जरूरत पर जोर दिया।

ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल जल्द ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेगा। उन्होंने इस युद्ध को “खून की बौछार” बताते हुए कहा कि ड्रोन हमलों में हफ्तों में हजारों लोग मारे जा रहे हैं और इसे रोकना जरूरी है।

ट्रंप ने बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच समझौते की कोशिशें जारी हैं, लेकिन जेलेंस्की ने अब तक हर बार इसे मंजूर नहीं किया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच गहरी नफरत है, जो समझौते को कठिन बना रही है। जेलेंस्की ने अपने प्रतिनिधियों को अमेरिकी अधिकारियों के साथ युद्ध के बाद सुरक्षा और आर्थिक मदद से जुड़े दस्तावेज़ अंतिम रूप देने का काम सौंपा है।

कुल मिलाकर, ट्रंप इस संघर्ष को रोकने और शांति स्थापित करने की दिशा में दोनों पक्षों से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन यह प्रक्रिया अभी भी जटिल और चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।

Similar News