टेस्ला ने भारत में लॉन्च से पहले पहली बार जारी किया टीजर

टेस्ला ने पहली बार भारत में अपनी एंट्री को लेकर सोशल मीडिया पर एक टीजर जारी किया है। यह टीजर बहुत सिंपल है। इसमें सिर्फ टेस्ला का लोगो और 'इंडिया' लिखा हुआ है, साथ ही कैप्शन दिया गया है - कमिंग सून यानी जल्द आ रहे हैं। इससे यह साफ हो गया है कि कंपनी अब भारत में अपनी मौजूदगी को लेकर गंभीर हो गई है।
मुंबई में पहला डीलरशिप और एक्सपीरियंस सेंटर
टेस्ला मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला डीलरशिप और एक्सपीरियंस सेंटर खोलने जा रही है, जिसकी ओपनिंग 15 जुलाई को होगी। दिलचस्प बात यह है कि टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें पहले ही भारत में पहुंच चुकी हैं और उन्हें इसी सेंटर के बाहर हाल ही में उतारा गया है। जिससे माना जा रहा है कि ये गाड़ियां अब सेंटर के अंदर डिस्प्ले पर होंगी।
दिल्ली में भी खुलेगा दूसरा सेंटर
मुंबई के बाद टेस्ला अपना दूसरा एक्सपीरियंस सेंटर दिल्ली में खोलने जा रही है। कंपनी का ऑफिस पहले से ही बंगलूरू में मौजूद है। और अब वह कर्नाटक और गुरुग्राम में गोदाम (वेयरहाउस) ढूंढ़ने में भी जुटी हुई है। यानी भारत में टेस्ला के ऑपरेशंस धीरे-धीरे आकार ले रहे हैं।
भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग में दिखीं टेस्ला की कारें
टेस्ला फिलहाल भारत की सड़कों पर अपनी दो पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारों - Model Y (मॉडल वाई) और Model 3 (मॉडल 3) की टेस्टिंग कर रही है। एक खास बात यह है कि भारतीय मार्केट के लिए इनमें अमेरिका में इस्तेमाल होने वाला NACS चार्जिंग पोर्ट नहीं, बल्कि CCS2 चार्जिंग पोर्ट दिया जाएगा।
मुंबई पोर्ट पर दिखीं 5 Model Y कारें
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला ने हाल ही में 5 Model Y कारें मुंबई पोर्ट के जरिए भारत मंगाई हैं। ये सभी रियर-व्हील ड्राइव वर्जन हैं, जिन्हें शंघाई स्थित फैक्ट्री से इंपोर्ट किया गया है। ये गाड़ियां भारतीय सड़कों पर चल रही हैं और टेस्टिंग के दौरान कई बार देखी गई हैं।
Model Y की खासियतें - दमदार परफॉर्मेंस और एडवांस फीचर्स
वैश्विक स्तर पर टेस्ला Model Y एक ऑल-व्हील ड्राइव कार है, जिसमें लॉन्ग-रेंज बैटरी दी गई है। यह 526 किलोमीटर की EPA-प्रमाणित रेंज देती है और इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटा है। यह कार 0 से 96 किमी प्रति घंटा की रफ्तार महज 4.6 सेकेंड में पकड़ लेती है।
इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली सीटें हैं जिनमें हीटिंग और कूलिंग दोनों की सुविधा है। इसके अलावा इसमें 15 स्पीकर वाला प्रीमियम साउंड सिस्टम, सबवूफर, हैंड्स-फ्री टेलगेट और 8 एक्सटीरियर कैमरे दिए गए हैं। कार में एडवांस ड्राइवर असिस्ट फीचर्स भी हैं जैसे ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलिजन अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और लेन कीपिंग असिस्ट।
भारत में कीमत को लेकर बड़ी चुनौती
टेस्ला Model Y फिलहाल अमेरिका में करीब 44,990 डॉलर (लगभग 37 लाख रुपये) में बिकती है। लेकिन भारत में जहां ग्राहक कीमत को लेकर ज्यादा संवेदनशील हैं। वहां कंपनी को अपनी कारों की कीमत प्रतिस्पर्धात्मक रखने की रणनीति बनानी होगी। तभी वह बड़े पैमाने पर भारतीय बाजार में पैर जमा सकेगी।