टेक्नोलॉजी कंपनियां भी हैरान: जुगाड़ से स्कूटर को बना डाला ऑटो पायलट गाड़ी!

देश में जुगाड़ से लोग कुछ इस तरह का कमाल कर देते हैं, जिसे देख बड़ी-बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियां भी हैरान रह जाती है। कुछ ऐसा ही जबरदस्त जुगाड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति अपनी Honda Activa कुछ ऐसे जुगाड़ के साथ अपडेट किया है कि वह ऑटो पायलट मोड पर चली गई है। साथ ही वीडियो में वह स्कूटर को बिना रेव दिए ही लंबू दूरी तक सफर करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ये जुगाड़?
वीडियो में ये तो साफ नहीं दिखा कि अंकल ने स्कूटी में कौन सा जुगाड़ किया है, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि उन्होंने स्कूटी के स्टियरिंग में कोई मैकेनिकल सेटिंग कर दी होगी, जिससे स्कूटी खुद-ब-खुद सीधी चल रही है। लेकिन जो भी हो, चचा का ये देसी इनोवेशन हर किसी को चौंका रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि शख्स अपनी Honda Activa पर बिना हैंडल पकड़ें मस्त बैठे हुए है। इतना ही नहीं वह हाथ पर हाथ बांधे और पैर साइड में लटकाए हुए है। वह वीडियो में पूरी तरह से चिल्ल एक्सप्रेशन के साथ दिख रहे है और उन्हें इसकी भी चिंता नहीं है कि अभी स्कूटी की स्पीड धीमी हो सकती है, जिसकी वजह से वह गिर भी सकते हैं। इस वीडियो में उनकी स्कूटी सड़क पर तेजी से दौड़ रही है, जैसे कोई अदृश्य ड्राइवर उसे चला रहा हो।
इतना ही नहीं, वह वीडियो में बड़े ही स्टाइल से स्कूटर को हल्का एक्सेलेरेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं और फिर उसके बाद आराम से बिना हैंडल पकड़े बैठ जाते हैं। एक्सेलेरेट करने से स्कूटर की स्पीड और भी तेज हो जाती है। सब देख कर लोग दंग रह गए कि आखिर शख्स ने ऐसा कौन सा जुगाड़ कर दिया!
मजेदार कमेंट
इस जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिका कि अंकल ने तो टेस्ला को भी पीछे छोड़ दिया! वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि ये है असली देसी जुगाड़। एक यूजर ने मजाक में लिखा कि एलन मस्क को बुलाओ, अंकल से कुछ सीख ले! हालांकि कुछ लोगों ने इसे खतरनाक भी बताया और कहा कि सड़क पर इस तरह का स्टंट करना सुरक्षित नहीं है।