पुलिस की बजरी माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई- आठ सौ टन अवैध बजरी का स्टॉक पकड़ा
By : prem kumar
Update: 2024-07-27 11:54 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक राजेशकुमार कांवत के निर्देश पर हनुमाननगर पुलिस ने बजरी माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान 800 टन बजरी का स्टॉक मिला, जिसे वन विभाग ने कब्जे में लिया है। बजरी का यह भंडारण वन विभाग की भूमि पर किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार, तहसीलदार जहाजपुर, खनिज विभाग के फोरमेन, डीएसपी व हनुमान नगर पुलिस ने पटवारियों के साथ लुहारीकलां सरहद में वन विभाग की जमीन पर दबिश दी। जहां 800 टन बजरी का स्टॉक मिला। इस बजरी को फोरेस्ट विभाग ने कब्जे में लेते हुये उच्चाधिकारियों के आदेश से कार्रवाई की जा रही है।