शराब पीने के बहाने युवक को गाड़ी में बैठाकर मारपीट कर एक लाख वसूलने का आरोपित मुरली गिरफ्तार, स्कॉर्पियो व रुपये बरामद

By :  prem kumar
Update: 2024-09-24 18:04 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । एक युवक को शराब पीने के लिए गाड़ी में बैठाने के बाद डंडों से मारपीट कर एक लाख रुपये वसूलने के आरोप में सुभाषनगर पुलिस ने मुरली गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही वारदात में काम ली स्कॉर्पियो, वसूले गये एक लाख रुपये भी पुलिस ने बरामद कर लिये। पुलिस अब आरोपित के साथियों कीतलाश कर रही है।

सुभाषनगर थाना पुलिस के अनुसार, शहर के वीर सावरकर चौक निवासी पीडि़त इंद्रकुमार सखरानी ने 18 सितंबर को रिपोर्ट दी कि वह दोपहर साढ़े तीन बजे अजमेर तिराहा स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने ठेके से दारू खरीद रहा था। ठेके पर उसे पूर्व परिचित मुरली गुर्जर व उसके दो साथी मिले। वह, उनके साथ गाड़ी में बैठ गया। इसके बाद मुरली ने दारू पीया। उसे भी जबरन पिलाया। मुरली व उसके दो साथी उसे अजमेर तिराहा से सुखाडिय़ा सर्किल के बीच घूमाते हुये गाड़ी में ही डंडों से मारपीट करते रहे। इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देकर एक लाख रुपये मांगे। आरोपितों ने उससे कहा कि रुपये के लिए घर फोन कर । इसके लिए इंद्रकुमार मना करता रहा। आरोपित उसे मारते रहे। पीडि़त ने धमकी के डर से पत्नी को फोन कर बताया कि एक लाख रुपये की व्यवस्था रखना । मुरली गुर्जर का कोई आदमी आयेगा, उसे यह रुपये दे देना। इसके बाद मुरली ने गाड़ी में साथ बैठे एक व्यक्ति को पैसे लेने के लिए भेजा। इसके बाद ये आरोपित तब तक दोपहर साढ़े तीन से सात बजे तक उसे घूमाते रहे और मारपीट करते रहे। वहीं एक आरोपित ने जाकर रुपये लिये। बाद में ये आरोपित उसे मंगल पांडेय सर्किल के पास पटक गये। उसका मोबाइल भी ये आरोपित गाड़ी में अपने साथ ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की। पुलिस ने आसूचना एकत्रित कर सीसी टीवी कैमरों की फुुटेज खंगाली। पुलिस ने अथक प्रयास कर नई शाम की सब्जी मंडी, सेशन कोर्ट के पास रहने वाले मुरली 42 पुत्र शंकरलाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि वारदात में काम ली स्कॉर्पियो व वसूले गये एक लाख रुपये भी बरामद कर लिये गये। पुलिस अब आरोपित के बाकी साथियों की तलाश कर रही है। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में सतीश, सोनू, रतन, शंभु कांस्टेबल ने अंजाम दिया। 

Similar News