प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि के साथ ही परिणाम की तिथि भी घोषित
जयपुर। राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं में क्रांतिकारी व पारदर्शिता पूर्ण कदम उठाते हुए पहली बार प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि के साथ ही परिणाम की तिथि भी घोषित की गई है। ऐसा पहली बार हुआ है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सोमवार शाम को 70 प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि की घोषित कर दी है। साथ इन परीक्षाओं के परिणाम किस दिन आएंगे, यह भी लिखित में बता दिया है।
बोर्ड चैयरमेन आलोक राज ने बताया कि इन 70 परीक्षाओं में से 24 परीक्षाओं के विज्ञापन जारी हो चुके है। शेष पदों पर विभागों से सम्पूर्ण अभ्यर्थना प्राप्त होने व सीईटी में शामिल भर्ती परीक्षाओं के लिए स्कोर कार्ड जारी करने के बार विज्ञापन शीघ्र जारी किए जाएंगे। इसके अलावा यदि किसी परीक्षा में आवेदकों की संख्या कम होती हैं तो परीक्षा का मोड भी बदला जा सकता है।
एक नजर में जानें प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाएं व परिणाम की तिथि
क्रमांक परीक्षा का नाम परीक्षा तिथि परिणाम तिथि
1 समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी स्तर) 22 से 24 अक्टूबर 2024 24 फरवरी 2025
2 जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा 9 से 11 अप्रैल 2025 12 अक्टूबर 2025
3 पटवारी परीक्षा 10 व 11 मई 2025 11 सितंबर 2025
4 ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 11 जुलाई 2025 12 अक्टूबर 2025
5 पुस्तकालय ग्रेड थर्ड-संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2024 27 जुलाई 2025 27 अक्टूबर 2025
6 समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) 26 से 28 दिसंबर 2025 28 अप्रैल 2026